नवादा के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप
नवादा क़े जंगल में एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला है ,जिसके बाद आप पास क़े इलाकों में कोहराम मच गया . यह हत्या है या आत्महत्या ,पुलिस जांच में जुटी है .फांसी का फंदा से लटका युवक का शव लोगों में कौतूहल का विषय बन गया है .
NAWADA: नवादा क़े जंगल में एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला है ,जिसके बाद आप पास क़े इलाकों में कोहराम मच गया . यह हत्या है या आत्महत्या ,पुलिस जांच में जुटी है .फांसी का फंदा से लटका युवक का शव लोगों में कौतूहल का विषय बन गया है .हालांकि परिवार वाले इसे हत्या करार देते हुए ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. यह घटना जिले क़े रजौली थानाक्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए स्थित पननवा जंगल की है . शव क़ो देख यहप्रतीत होता है कि यह घटना लगभग 6 से 7 दिन पहले हुई है.
पेड़ से लटका था शव : जंगल में पेड़ से लटकी हुई एक शव को लकड़ी लाने गए कुछ लोगो के द्वारा देखा गया. जिसके बाद पननवा जंगल के गोडपसरवा में पेड़ से लटकती हुई शव की होने की सूचना ग्रामीणों के बीच जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना रजौली थाने को दी गई. शव क़ो लोग पहचानने की कोशिश किया. शव क़े पास रहे मोबाईल द्वारा पहचान किया गया .
सूचना के सत्यापन के बाद रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. हालांकि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि घटना लगभग 7-8 दिन पुराना है. क्योंकि शव से काफी तेज दुर्गंध आ रही थी. शव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.जिसके आधार पर मृतक की पहचान हो सकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया गया और अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है.
ससुराल वालों पर परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप : मृतक क़े मौसेरा भाई संजय पासवान ने बताया कि उनके भाई मंटू पासवान ससुराल गया हुआ था . उनकी पत्नी 04 - 05 माह पूर्व किसी दूसरे लड़के क़े साथ भाग गयी थी . लेकिन मंटू पासवान अपनी पत्नी क़ो पुनः वापस लाने क़े कोशिश में था .पत्नी इसे फोन कर ससुराल बुलाई और पिछले 11 दिनों से ससुराल में हीं था .ससुराल वालों ने इसे मारकर साक्ष्य छुपाने क़े लिए पेड़ में फांसी लगा दिया. पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम क़े बाद मामले का खुलासा हो सकता है
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट