पटना में कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की मांगी रंगदारी, पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने दी परिवार को जान से मारने की धमकी

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कपड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पटना के जाने-माने खेतान मार्केट के कारोबारी से रंगदारी की यह डिमांड की गई है।

पटना में कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की मांगी रंगदारी, पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने दी परिवार को जान से मारने की धमकी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कपड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पटना के जाने-माने खेतान मार्केट के कारोबारी से रंगदारी की यह डिमांड की गई है। पैसे नहीं दिए जाने पर कारोबारी के परिवार को खत्म करने की साथ में धमकी भी दी गई है। इसके साथ ही रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें तथा उनके बच्चे को मारने की धमकी दी गई है। खेतान मार्केट के कपड़ा कारोबारी अजय कुमार मोर से यह रंगदारी मांगे जाने के बाद से सनसनी फैल गई है। इधर सहमे व्यापारी ने पटना के पीरबहोर थाने में FIR दर्ज करवाई है।

केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक रजिस्ट्री डाक के जरिए कारोबारी के पते पर रजिस्ट्री भेज कर यह रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी अजय कुमार मोर को 15 दिनों की मोहलत दी गई है। जो लिफाफा कारोबारी को भेजा गया है उसपर दानापुर के रहने वाले राजीव कुमार का नाम लिखा गया है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट