बिहार में कांग्रेस के कई विधायकों के फोन बंद, कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं जेडीयू- सूत्र

बिहार के सियासत में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस के लिए परेशान करने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कुछ विधायकों का फोन लगातार बंद आ रहा है।

बिहार में कांग्रेस के कई विधायकों के फोन बंद, कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं जेडीयू- सूत्र

PATNA: बिहार के सियासत में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस के लिए परेशान करने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कुछ विधायकों का फोन लगातार बंद आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह किसी भी वक्त बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थाम सकते हैं।

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के अपना रुख एक बार फिर बदल कर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में वापसी के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं। वह कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना सकते है। आज से कल तक बिहार के तमाम सियासी दलों की बैठक होने वाली है। इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि राजनीति में "दरवाजे कभी भी स्थायी रूप से बंद नहीं होते हैं।"

राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर जारी अटकलों को उस समय और बल मिला जब नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में भाग लिया पर उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इस समारोह में शामिल नहीं हुए। राजभवन में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य आगंतुकों के साथ अभिवादन करते देखा गया।

समारोह से बाहर निकलते हुए नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि यह यादव और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित राजद के अन्य नेताओं का काम है कि वे इस पर टिप्पणी करें कि वे (तेजस्वी यादव एवं पार्टी के अन्य नेता) समारोह में क्यों नहीं आये। राजद की ओर से राज्य के शिक्षा मंत्री आलोक मेहता उपस्थित थे।

वहीं, आज बक्सर में नीतीश कुमार का सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उनके साथ बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दिखे।