पद्म सम्मान से सम्मानित बिहार की तीनों हस्तियों को कोटिशः बधाई: मंगल पाण्डेय

Heartiest congratulations to the three personalities from Bihar who were honoured with the Padma awards: Mangal Pandey

पद्म सम्मान से सम्मानित बिहार की तीनों हस्तियों को कोटिशः बधाई: मंगल पाण्डेय
Image Slider
Image Slider
Image Slider

पटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा में शामिल बिहार की सभी तीन हस्तियों को कोटिशः बधाई दी है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित सूची में बिहार के लोकगायक भरत सिंह भारती, लोक नर्तक गुरु विश्वबंधु और कृषि विज्ञानी गोपाल जी त्रिवेदी को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

मंगल पाण्डेय ने कहा है कि भरत सिंह भारती 1962 से पटना आकाशवाणी से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपनी साधना से विश्व में भोजपुरी लोकगीत को पहुंचाया है। वही,गुरु विश्वबंधु को मरणोपरांत लोकनृत्य डोमकच को ख्याति दिलाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

डॉ. गोपाल जी त्रिवेदी प्रमुख कृषि वैज्ञानिक, शिक्षाविद् और पूर्व कुलपति हैं। वे मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं और बिहार में कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं।

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट