7वें चरण के मतदान को लेकर आज से नामांकन शुरु, पटना समाहरणालय में बढ़ी सुरक्षा, ये रास्ते बंद

सातवें चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। पटना समाहरणालय में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। आस पास के इलाकों की बैरगेडिंग कर दी गई।

7वें चरण के मतदान को लेकर आज से नामांकन शुरु, पटना समाहरणालय में बढ़ी सुरक्षा, ये रास्ते बंद

PATNA: सातवें चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। पटना समाहरणालय में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। आस पास के इलाकों की बैरगेडिंग कर दी गई।

ये रास्ते हुए बंद

आपको बता दें कि गांधी मैदान से छज्जूबाग बाग, समाहरणालय की ओर जाने वाले रास्ते को वन-वे कर दिया गया है। मुख्य एंट्री गेट पर भी फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। समाहरणालय में आमलोगो की एंट्री पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है। कर्मियों को भी आईकार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। 12 बजे दोपहर तक किसी भी व्यक्ति ने नॉमिनेशन नहीं किया है। पदाधिकारी इंतजार कर  रहे हैं 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट