अमित शाह का 10 महीने में पांचवां बिहार दौरा, 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में गरजेंगे, जेडीयू बोली...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में बड़ी किसान रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। पिछले 10 महीने में अमित शाह का यह पांचवा बिहार दौरा होगा।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां किले फतह करने की तैयारी में जुट रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन के अगुआ बने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जहां इस बार केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ने की कसम खाए हुए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में बड़ी किसान रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। पिछले 10 महीने में अमित शाह का यह पांचवा बिहार दौरा होगा।
आपको बता दें कि 5 नवंबर को अमित शाह पताही हवाई अड्डे पर आयोजित किसान रैली में करीब सवा दो घंटे रहेंगे। अमित शाह हवाई जहाज से दिल्ली से पटना और उसके बाद हेलीकॉप्टर से ही पताही हवाई अड्डे पर पौने एक बजे पहुंचेंगे। अमित शाह की मुजफ्फरपुर में ये पहली चुनावी रैली है।
मुजफ्फरपुर में अमित शाह किसानों को संबोधित करने वाले हैं। जिसमें बड़ी संख्या में उत्तर बिहार के किसान, पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता से जुड़े लोग रहेंगे। बताया गया है कि सभा की शुरुआत सुबह 11 बजे से ही कर दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय के अलावा बिहार के सभी सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे।
वहीं अमित शाह दौरे को लेकर जेडीयू ने तीखा हमला बोला है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इनसे डरने वाली कोई बात नहीं है, वो बिहार आएंगे, झूठ बोलेंगे, ग़लत बातें फैलाएंगे और चले जाएंगे।
बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले 25 फरवरी को पश्चिमी चंपारण के लौरिया, 2 अप्रैल को नवादा, 29 जून को मुंगेर, 16 सितंबर को झंझारपुर और 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा तो संबोधित करेंगे।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट