बिहार में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

नीतीश कुमार आज आरजेडी का चोला छोड़ एनडीए का दामन थाम सकते हैं। जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरम है कि प्रदेश के  मुखिया नीतीश कुमार चौथी बार पलटी मारने जा रहे हैं। बीते 17 महीनों में वो दूसरी बार पलटी मारेंगे। भट्टी की आग पर तप रही बिहार की राजनीति में आज का दिन(27 जनवरी) काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार आज आरजेडी का चोला छोड़ एनडीए का दामन थाम सकते हैं। जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इससे पहले दिल्ली में भी अमित शाह ने बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसके बाद सुशील मोदी ने यहां तक साफ कर दिया कि नीतिश कुमार आज भी मुख्यमंत्री है और आगे भी रहेंगे। इस बयान के बाद अब सब कुछ नीतीश कुमार पर निर्भर है कि वो कब उधर से इधर आते हैं।

बिहार की राजनीति में सियासी जोड़-तोड़ के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच खबर है कि पटना में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़ी भी मौजूद रहेंगे. बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि ''बिहार की बैठक है जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी."

 

अमित शाह के घर पर हुई थी बैठक : बता दें कि 25 जनवरी को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक पोस्ट के बाद बिहार में सियासी खलबली मच गई थी. जिसके बाद बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली तलब किए गए. दिल्ली में बिहार प्रदेश के कोर कमेटी के साथ केंद्रीय नेतृत्व की बैठक हुई. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े दिल्ली में नहीं थे, लेकिन वो भी वीडियो कॉल के जरिए बैठक में शामिल हुए. बिहार लौट कर आए नेताओं में नीतीश के प्रति काफी नरमी दिखी.

बिहार में सत्ता परिवर्तन की हवाः वहीं कर्पूरी जयंती से एक दिन पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान करके केंद्र की बीजेपी सरकार ने पहले ही नीतीश को खुश करने की कोशिश की. नीतीश ने भी अपनी सालों पुरानी मांग पूरी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही बिहार में सत्ता परिवर्तन की हवा और तेज बहने लगी.

क्या बोले थे सुशील मोदी? दिल्ली में हुई बैठक से लौटते ही बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान भी दे दिया। मीडिया के पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं, कल भी रहेंगे। इस बयान के बाद तो सारी तस्वीर ही साफ हो गई कि बिहार में खेला होकर रहेगा. उधर आरजेडी के नेताओं का साफ कहना है कि नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि जो कंफ्यूजन है वो दूर हो जाए.

वहीं सुशील मोदी का कहना है कि राजनीति में कभी भी किसी के लिए पूरी तरह से दरवाजा बंद नहीं होता. केंद्रीय नेतृत्व बिहार को लेकर जो निर्णय लेगा, राज्य के नेता उसे स्वीकार करेंगे. वैसे फिलहाल कुछ और इंतजार करना है. हमारे हिसाब से दो-तीन दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा