गोलियों की तड़तड़ाहट फिर थर्रा उठा पटना सिटी, इस बड़े क्रिमिनल को दिनदहाड़े ठोक दिया, बैक टू बैक में 5 गोलियां, क्या कर रही पटना की पुलिस..?

रविवार की सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर पटना सिटी थर्रा उठा। सुबह-सुबह करीब 9 बजे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू में एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

गोलियों की तड़तड़ाहट फिर थर्रा उठा पटना सिटी, इस बड़े क्रिमिनल को दिनदहाड़े ठोक दिया, बैक टू बैक में 5 गोलियां, क्या कर रही पटना की पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA CITY/PATNA:  रविवार की सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर पटना सिटी थर्रा उठा। सुबह-सुबह करीब 9 बजे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू में एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्थित रानीघाट के पास का है, जहां अपराधियों ने शंकर वर्मा नामक व्यक्ति को बैक टू बैक चार से पांच गोली उसके शरीर मे दाग दिया है, जिसके बाद व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।

आपको बता दें कि अपराधियों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही, जिन्होंने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में लग गयी है। हालांकि घटना की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।

फिलहाल इस घटना के बारे में एएसपी सरथ आर.एस ने बताया कि महेंद्रू में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है, मृतक की पहचान शंकर वर्मा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शंकर वर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। जिसपर 18 मामले दर्ज थेअकेले सुल्तानगंज थाना में ही 12 मामले दर्ज थेइसी तरह पीरबहोर थाना, गांधी मैदान थाना, कंकड़बाग थाना इन सभी थानों में भी मामले दर्ज थे। शंकर वर्मा क़ई बार जेल भी जा चुका है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट