जमुई में पत्नी ने मायके से ससुराल जाने से किया मना, पति ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या
हार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने मायके से ससुराल जाने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से गुस्साए पति ने पत्नी से मोबाइल पर बात करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...
JAMUI: बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने मायके से ससुराल जाने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से गुस्साए पति ने पत्नी से मोबाइल पर बात करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान इस्लामनगर निवासी यमुना चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र चौधरी के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक जितेंद्र चौधरी डेढ़ साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद मिर्जागंज निवासी भारती कुमारी के साथ शादी की थी। जिससे उसका 4 माह का एक पुत्र भी है।
परिजनों की मानें तो जितेंद्र चौधरी की पत्नी मिर्जागंज चली गई थी और वहीं रह रही थी. कुछ दिनों से जितेंद्र उसे लाने का प्रयास कर रहा था लेकिन भारती अपना मोबाइल भी बंद कर देती थी और इसे मिलने से इनकार कर देता था। जिससे जितेंद्र तनाव में चल रहा था।
इसी बीच शनिवार की देर रात भी जितेंद्र अपनी पत्नी को फोन कर उसे आने के लिए कह रहा था लेकिन वह ससुराल आने से साफ मना कर रही थी। जिससे नाराज युवक ने पत्नी से मोबाइल पर बात करने के दौरान ही अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पूरे मामले को लेकर चंद्रदीप थानाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल हलीम ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल से देसी कट्टा बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।