बिहार में शादी के लिए लड़की देखने जा रहा था परिवार, सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मचा कोहराम
बिहार के सीतामढ़ी से दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां लड़की देखने जा रहे परिवार के सात लोगों की एकसाथ सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सभी मरने वाले एक ही परिवार के थे। सभी शादी फिक्स होने के बाद लड़की देखने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जा रहे थे।
SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां लड़की देखने जा रहे परिवार के सात लोगों की एकसाथ सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सभी मरने वाले एक ही परिवार के थे। सभी शादी फिक्स होने के बाद लड़की देखने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जा रहे थे।
सीतामढ़ी के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार सीतामढ़ी के रीगा स्थित स्टेशन रोड का रहने वाला था। परिवार के लाल चंदन शर्मा का शादी तय कर दी गई। लड़की देखने के लिए 9 लोग कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए निकले। इसी दौरान बीच रास्ते में बड़ा हादसा हो गया। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब जौनपुर से आजमगढ़ के प्रसाद तीन राहे पर कार रोड क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई वहीं हो गयी जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने छह को मृत और तीन को घायल बताया था। दो को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया।
मृतकों में पांच पुरुष जबकि दो महिलाएं शामिल है मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई।
गजाधर शर्मा, 50 पिता- स्व. राम प्रताप ठाकुर
अनिश कुमार, 30 पिता- गजाधर शर्मा
माना देवी, 48 पति- गजाधर शर्मा
जवाहर ठाकुर, 45 पिता स्व. राम प्रताप ठाकुर
गौतम कुमार, 18 पिता- जवाहर शर्मा
सोनम कुमारी, 28 पति- बजरंग शर्मा
युग कुमार, 7 पिता- बजरंग शर्मा
जीतु कुमार, 25 पिता- सुदिश शर्मा
रिंकी शर्मा, 40 पति- पवन शर्मा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात करीब 2:30 बजे हुई। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर उनकी अर्टिगा कार को ट्रक ने शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तीन राहा के पास ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने सबको जौनपुर अस्पताल भेजा। उनमें से सात की मौत हो गई जबकि दो घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहरा मचा है। जो लोग बचे हैं उनका रो रो कर बुरा हाल है।