पटना से सटे नौबतपुर में स्कूल हेडमास्टर की गोलियों से भूनकर हत्या, दहशत में इलाका

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बीते गुरुवार की शाम में अपराधियों ने सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के रूस्तमगंज गांव के पास की है। अंधाधुंध हुई गोलिबारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

पटना से सटे नौबतपुर में स्कूल हेडमास्टर की गोलियों से भूनकर हत्या, दहशत में इलाका

NAUBATPUR/PATNA: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बीते गुरुवार की शाम में अपराधियों ने सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के रूस्तमगंज गांव के पास की है। अंधाधुंध हुई गोलिबारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई। वहीं गोलियों से छलनी स्कूल हेडमास्टर को आनन-फानन में स्थानियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए पटना एम्स भेजा।

मृतक सरकार स्कूल के हेडमास्टर की पहचान महेश प्रसाद के रुप में हुई है, वह नौबतपुर थानाक्षेत्र के ममरेजपुर गांव के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार महेश प्रसाद अपनी बाइक से नौबतपुर प्रखंड के शहररामपुर गांव स्थित हाई स्कूल से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रूस्तमगंज गांव के पास पहले बाइक में टक्कर मारी फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

पूरे मामले को लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज का कहना है कि शहररामपुर गांव के हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। हत्या का क्या कारण है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।