बिहार का अजूबा सरकारी स्कूल, जहां कक्षा ही बना शौचालय, एक ही रुम में पढ़ाई भी और मुताई भी, ऐसे बढ़ेगा बिहार..?

बिहार का अनोखा सरकारी स्कूल... राजधानी पटना के दानापुर में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जहां बच्चे जिस क्लास में पढ़ाई करते हैं, वहीं शौच भी करते हैं..

बिहार का अजूबा सरकारी स्कूल, जहां कक्षा ही बना शौचालय, एक ही रुम में पढ़ाई भी और मुताई भी, ऐसे बढ़ेगा बिहार..?

PATNA: बिहार में सरकारी स्कूलों का खस्ता हाल वैसे तो पूरे देश में प्रचलित है। कहीं सरकारी स्कूलों में भैंस पढ़ने आते हैं तो वहीं कहीं अगर बच्चे पढ़ने आते भी हैं तो स्कूल भवन नदारद होने की वजह से आसमान के नीचे पढ़ाई करते हैं। लेकिन हम आज जो आपको खबर बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आप भी सकते में पड़ जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या ऐसे लिखा जाएगा बिहार का भविष्य?

दरअसल, राजधानी पटना के दानापुर में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जहां बच्चे जिस क्लास में पढ़ाई करते हैं, वहीं शौच भी करते हैं। जी हां, चौंकिए मत..हम बात कर रहे हैं दानापुर क्षेत्र के मध्य विद्यालय, मखदुमपुर सरारी की। जहां बच्चे जिस कक्षा में पढ़ाई करते हैं वहीं बने शौचालय में शौच करने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं इस स्कूल में पानी पीने का नल तक नहीं है।

स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद जुबैद अख्तर ने बताया है कि यहां एलिवेटेड पुल के निर्माण को लेकर बाहर में बना शौचालय और चापाकल हटा दिया गया। इसके बाद बच्चों और लोगों को पानी पीने के लिए बगल के मठ में जाकर पानी पीना पड़ता है और हम लोगों को बाहर से पानी मांगना पड़ता है। वहीं शौचालय के लिए भी बच्ची लोग को काफी परेशानी होती है। जिसे देखते हुए क्लास रूम के अंदर ही शौचालय बना दिया गया। वहीं क्लास रूम के अंदर छात्र-छात्रा की पढ़ाई भी होती है और छात्र लोग शौच के लिए अंदर में ही बना शौचालय में जाते हैं। इसे लेकर उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है।

अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी हो जाता है कि बिहार के तथाकथित भविष्य ये बच्चे ही जब ऐसे माहौल में शिक्षा लेंगे तो क्या ही आगे चलकर अपना और अपने परिवार का उतकृष्ट भविष्य तय कर पाएंगे। शौचालय के दुर्दंध के बीच छात्र कितनी पढ़ाई कर पाएंगे और कितनी बीमारी अपने घर ले जाएंगे ये आप और हम अच्छे से समझ सकते हैं। खैर, बिहार शिक्षा विभाग इसकी कब खबर लेता है ये देखने वाली बात होगी..

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट