नवादा में अनियंत्रित ट्रक ने मैजिक में मारा टक्कर, दो मजदूरों की हालत गंभीर
नवादा में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक पर सवार दो मजदूर जख्मी हो गया। दोनों मजदूर की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है । दोनों को गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
NAWADA: नवादा में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक पर सवार दो मजदूर जख्मी हो गया। दोनों मजदूर की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है । दोनों को गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप हुई है , जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।
जख्मी मजदूर की पहचान शेखपुरा जिला निवासी हरिश्चंद्र मांझी के पुत्र विष्णु कुमार और अर्जुन मांझी के पुत्र सरवन कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर रजौली काम करने के लिए आ रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दो मजदूर जख्मी हो गया। घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है, वहीं जख्मी के परिजन को फोनकर सूचना कर दिया गया है।
नवाद से सुनील कुमार की रिपोर्ट