नवादा सदर अस्पताल में देर रात निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, कुव्यवस्था देख भड़क उठे, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास
बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार देर रात सोमवार को नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की कुब्यवस्था को देखकर भड़क गए और जमकर अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी।
NAWADA: बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार देर रात सोमवार को नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की कुब्यवस्था को देखकर भड़क गए और जमकर अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी। अस्पताल के सभी हिस्सों में गंदगी देखकर मंत्री भड़क गए, जिसके बाद अधिकारियों को उन्होंने खूब सुनाया। मंत्री क़ो अचानक सदर अस्पताल पहुंच जाने पर अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अफरातफरी मच गया. सभी अपने -अपने ड्यूटी पर विराजमान होने भागते नजर आए.
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचते हीं सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने इधर-उधर गंदगी देखकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से सवाल पूछा और कहा ऐसे स्थिति में मरीजों क़ो कैसे स्वच्छ तरीके से उपचार होगा। उन्होंने डॉक्टर चैम्बर के बाहर पानी जमा देखकर भी खूब बिगड़े, बोले इस तरह स्थिति नारकीय बनाकर रखेंगे तो मरीज कैसे आएंगे ।
सदर अस्पताल की कई खामियों को देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा को आदेश दिया कि जल्द से जल्द वह अस्पताल का निरीक्षण कर त्रुटियों को निकाले और इसमें जो कर्मी की लापरवाही निकलती है, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में कई पंखे खराब मिले जिसे देख भी वो काफी नाराज हुए, जिसे अविलंब ठीक कराने के लिए आदेश दिए। मौके पर मौजूद अस्पताल में भर्ती कई मरीजों से भी मिले और उनका खैरियत पूछे. उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे जाना. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि वह आज हम इस सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं और बहुत जल्द वह फिर से हम इस अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम कड़े कदम उठाएंगे।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अस्पताल के अधिकारियों को अस्पताल की कुव्यवस्था क़ो पुरी तरह से ठीक और सुसज्जित करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया और कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अस्पताल का व्यवस्था को ठीक नही किया गया, सबपर तो कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में गंदगी क़ो दूर करें और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हर जरूरतों क़ो पुरी करें।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट