नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, अचानक सीएम के नजदीक पहुंचा युवक, फिर...

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है। इस बार एक युवक के सीएम नीतीश के काफी नजदीक पहुंचने से हड़कंप मच गया। वहीं सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, अचानक सीएम के नजदीक पहुंचा युवक, फिर...

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है। इस बार एक युवक के सीएम नीतीश के काफी नजदीक पहुंचने से हड़कंप मच गया। वहीं सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल, सीएम नीतीश शुक्रवार को लोहिया पथ चक्र लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। तभी सुरक्षा बैरिकेड को तोड़ते हुए एक बेरोजगार युवक सीएम नीतीश के पास पहुंच गया और नौकरी की डिमांड करने लगा। युवक की मांग से और सीएम के नजदीक पहुंचने से मौके पर अजीबोगरीब माहौल बन गया।   

हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लिया और युवक को पकड़ लिया। इसके इस दौरान हाथों में पोस्टर लिए युवक ने बार कहना शुरू कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के बिहार भवन में बिहार युवाओं को रोजगार दो। उसकी बातों को सुनकर नीतीश कुमार अचानक से पलटे। वहीं सीएम नीतीश के साथ मौजूद अधिकारियों ने युवक के हाथों से कागज छीन लिया।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट