तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, जल्द ही होगा JDU और BJP में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान...
एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 18 मार्च को दिल्ली रवाना हो गए थे. खबर थी कि, मुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सभी सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर लिए जाएंगे हालांकि, नीतीश की बीजेपी नेताओं से मुलाकात की कोई तस्वीर नहीं आई.
PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारा के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली चले गए थे. गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री पटना वापस लौट आये हैं. ऐसे में कहा ये जा रहा हैं कि, जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए जदयू उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा.
बता दें, एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 18 मार्च को दिल्ली रवाना हो गए थे. खबर थी कि, मुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सभी सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर लिए जाएंगे हालांकि, नीतीश की बीजेपी नेताओं से मुलाकात की कोई तस्वीर नहीं आई.
मालूम हो, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए हैं. तमाम तरह के कयासों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से वापस पटना लौट आए. ऐसे में अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से वापस पटना लौट आए हैं तो माना जा रहा है कि, एक दो दिनों के भीतर जदयू और भाजपा बिहार में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देंगे.
दरअसल, बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. 40 में 17 सीटों पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू, 5 सीटों पर लोजपा(रामविलास) और एक-एक सीट पर हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, चिराग की पार्टी लोजपा(रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार फाइनल हो चुके हैं हालांकि बीजेपी और जेडीयू की तरफ से उम्मीदवारों का एलान नहीं हुआ हैं.