बिहार में जमीन सर्वे को आसान बनाने के लिए बनेगा नया कानून, दिलीप जायसवाल का बड़ा ऐलान
बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जमीन सर्वे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जमीन सर्वे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार नया कानून लाने वाली है। मंत्री ने भागलपुर जिले के राजस्व पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा भूमि सर्वे में असमंजस की स्थिति से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस पर रोक लगाते हुए इसकी अवधि बढ़ाई गई थी। नीतीश सरकार आगामी कैबिनेट की बैठक में जमीन सर्वे से संबंधित नया कानून बनाने का एक प्रस्ताव ला रही है। इस कानून से लोगों को अपनी भूमि के सर्वे कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि भागलपुर सहित राज्य के सभी राजस्व अधिकारियों को सीधे तौर पर हिदायत दी गई है कि वे लंबित मामलों का निपटारा न्याय के साथ निर्धारित अवधि के भीतर करें। इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। जल्दबाजी में किसी मामले को रद्द नहीं करें। जिस अंचल के मामले लंबित रहेंगे, वहां के राजस्व पदाधिकारी दंडित किए जाएंगे। भूमि विवाद की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए राजस्व विभाग हरसंभव उपाय कर रही है।