जेल से रिहाई के बाद पहली बार CM नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद से ही बिहार की सियासत में तूफान मचा हुआ है। इस बीच हम आपको बता दे कि अपनी रिहाई के बाद आनंद मोहन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

जेल से रिहाई के बाद पहली बार CM नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन

 NBC24 DESK - बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद से ही बिहार की सियासत में तूफान मचा हुआ है। इस बीच हम आपको बता दे कि अपनी रिहाई के बाद आनंद मोहन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

दरअसल, पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन अपने बेटे चेतन आनंद की सगाई के बाद फिलहाल बिहार में ही मौजूद हैं और अब आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। जहां इन दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई है। यह बातचीत के मुद्दों को लेकर हुई है फिलहाल इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन यह उम्मीद लगाए जा रही है कि नीतीश कुमार आनंद मोहन से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही इनके रिहाई को लेकर जोश कानून में संशोधन हुआ है और उसके बाद जो मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है उसको लेकर भी बातचीत की जा सकती है।

मालूम हो कि, दबंग और बाहुबली से राजनेता बने आनंद मोहन की रिहाई हो चुकी है। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड में आनंद मोहन आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। 14 साल की सजा पूरी करने के बाद नीतीश कुमार की मेहरबानी से आनंद मोहन आजाद हो गए। इसके लिए नीतीश सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन कर दिया। इसके बाद अब आनंद मोहन सीएम से मिलने पहुंचे हैं।