ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने गया में मारा बड़ा छापा, लाखों रुपयों का नकली माल किया बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेह बहादुर सिवाला रोड(FBS Road) स्थित मयंक फार्मा, न्यू सुरभि फार्मा और जय श्री फार्मा और उसके गोदाम पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने गया में मारा बड़ा छापा, लाखों रुपयों का नकली माल किया बरामद

GAYA: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेह बहादुर सिवाला रोड(FBS Road) स्थित मयंक फार्मा, न्यू सुरभि फार्मा और जय श्री फार्मा और उसके गोदाम पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बरामद किए गए नकली प्रोडक्ट्स में रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.), टोरेंट फार्मास्युटिकल्स(Torrent Pharmaceuticals), अल्केम(Alkem), सिप्ला (Cipla), हिमालय वेल्नेस (Himalaya Wellness), जैसी बड़ी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स शामिल है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और ड्रग कंट्रोल की टीम ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि टीम को पिछले कई दिनों से गया के फतेह बहादुर सिवाला रोड(FDS Road) स्थित मयंक फार्मा, न्यू सुरभि फार्मा और जय श्री फार्मा में बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली मालों के बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। टीम को पता चला था कि मयंक फार्मा, न्यू सुरभि फार्मा और जय श्री फार्मा बड़े-बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स की धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है और मोटा पैसा छाप रहा है। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मिली सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने इसकी सूचना असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर विजय कुमार दो दी। जिसके बाद ड्रग कंट्रोल की टीम के साथ ब्रांड प्रोटेक्शन ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है। जहां से लाखों रुपयों के मूल्यों की बड़े-बड़े ब्रांड्स की नकली दवाइयों को बरामद किया है। बरामद किए गए नकली दवाईयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने आगे बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के इस एक्शन से नकलचियों में हड़कंप मच गया है। मार्केट में नकली प्रोडक्ट्स की बिक्री कर मोटा पैसा छाप रहे बड़े-बड़े नकलची अब ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के खौफ से अपना धंधा बंद करने पर मजबूर हो गए हैं।

वहीं सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से बड़े-बड़े ब्रांड्स के भारी मात्रा नकली दवाईयां बरामद हुई है। मौके से मिली नकली दवाईयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं नकलचियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए मुस्तुफा हुसैन ने कहा कि ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ऐसे ही बिहार समेत पूरे देश में नकलचियों पर नकेल कसने का काम करती रहेगी। वो चाहे कोई भी हो, ब्रांड प्रोटेक्शन का एक्शन ऐसे ही जारी रहेगा