“हमारी सरकार आई तो पीएम मोदी संग बीजेपी नेता होंगे जेल में” अपने बयान से पलटी लालू की बेटी मीसा भारती

बिहार की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव को टक्कर देने दूसरी बार उतरी लालू यादव की सुपुत्री मीसा भारती अब अपने ही उस बयान पलट गईं है जिसमें उन्होंने कहा था कि “ हमारी सरकार अगर आती है तो पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे”।

“हमारी सरकार आई तो पीएम मोदी संग बीजेपी नेता होंगे जेल में” अपने बयान से पलटी लालू की बेटी मीसा भारती

PATNA: बिहार की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव को टक्कर देने दूसरी बार उतरी लालू यादव की सुपुत्री मीसा भारती अब अपने ही उस बयान पलट गईं है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार अगर आती है तो पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे। शुक्रवार को मीसा भारती से जब पत्रकारों ने उनके इस बयान पर सवाल दागे वो उलटा मीडिया पर भड़क उठीं और कहा कि उन्होंने ऐसा कभी कहा ही नहीं था। मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, मीडिया को मेरे पूरे बयान को दिखाना चाहिए। ये बात उन्होंने शुक्रवार (12 अप्रैल) को अपने लोकसभा क्षेत्र पाटलिपुत्र जाने के दौरान कही

आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि हमने यह कहा था कि आगे अगर इलेक्ट्रोल बांड पर जांच होगी, तो निश्चित तौर पर इसमें कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि "मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती। एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है, यह बिल्कुल गलत है। हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे हमने यह कहा था कि जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोर मरोड़ कर पेश किया है"।

गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का पिछले दिनों एक बड़ा बयान आया था, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्राल बॉन्ड पर सवाल उठाते हुए इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया था। साथ ही कहा कि अगर जांच हुई तो बीजेपी के सारे नेता जेल जाएंगे, उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से भी काफी प्रतिक्रिया आई और काफी कुछ कहा गया। अब मीसा ने इसे मीडिया पर थोप दिया और कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया, जो सही नहीं है।