विजय सिन्हा ने 3 राज्यों में जीत के बाद कर दिया बड़ा दावा, 2025 विधानसभा चुनाव का नहीं करना होगा इंतजार, 2024 में ही..
विजय सिन्हा ने 3 राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, 2024 में भी जनता महागठबंधन को उखाड़ फेंकेगी।
PATNA: देश के 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना रविवार को जारी है, जहां 4 में से 3 राज्यों में मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। बीजेपी ने हिन्दी बेल्ट के 3 में से 3 राज्यों में जीत हासिल कर ली है। सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। रविवार को आए रिजल्ट को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने खुशी जाहिर की है।
विजय सिन्हा ने 3 राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, 2024 में भी जनता महागठबंधन को उखाड़ फेंकेगी। विजय सिन्हा ने कहा कि, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 2024 के नए साल में जनता महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकेगी. बिहार में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। महागठबंधन सरकार को जनता हटाने को तैयार है। कांग्रेस की हार I.N.D.I.A. गठबंधन की हार है। लालू नीतीश की हार है. उन्होंने कहा, 'बिहार में लालू-नीतीश गुंडाराज ला दिए हैं. तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. यह पीएम मोदी के कामकाज का नतीजा है। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष का जातीय गणना का मुद्दा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, I.N.D.I.A. गठबंधन का सब हथियार फेल हो गया'