नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों के साथ मानसून सत्र बुलाने पर लग सकती है मुहर
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों के साथ मानसून सत्र बुलाने पर लग सकती है मुहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह कैबिनेट बैठक मुख्य सचिवालय में बनें मीटिंग हॉल में बुलाई गई है।
NBC 24 DESK - नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों के साथ मानसून सत्र बुलाने पर लग सकती है मुहर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह कैबिनेट बैठक मुख्य सचिवालय में बनें मीटिंग हॉल में बुलाई गई है। इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही मानसून सत्र को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत में सरकार मानसून सत्र बुला सकती है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्यपाल से अनुमति लेने के बाद हैं तय किया जाएगा।
वहीं, आज कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से पहले ही लेटर सभी संबंधित विभागों को जारी किया गया है। इस बैठक में कई विभागों के तरफ से युवाओं के लिए रोजगार को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है इस बात पर सब की नजर रहेगी।क्योंकि, राज्य सरकार के कई मंत्री खुले मंच से रोजगार देने की बात करते हैं और इस महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा भी किया है। इस लिहाजा आज के कैबिनेट बैठक में इस पर भी नजर होगी। अब देखना ये है की इस बार की बैठक में क्या सरकार लोगो के जरूरतों को देखते हुए लोगो की उम्मीदों पे खरे हो पाती है या नहीं |