आगामी 3 मार्च को होनेवाली महारैली को लेकर राजद का बड़ा दावा, कहा- जितने रिकॉर्ड है सारे रिकॉर्ड इस रैली में टूट जाएंगे, साथ ही सीएम नीतीश को दी बड़ी सलाह ...

भाई वीरेंद्र ने कहा कि, पिछले जितने रिकॉर्ड है सारे रिकॉर्ड इस रैली में टूट जाएंगे. यह ऐतिहासिक रैली होगा. हम समझते हैं कि यह एक गांधी मैदान नहीं, बल्कि कई मैदान को बढ़ाने लायक कार्यकर्त्ता हमारे साथ आएंगे. जबकि, भाजपा के तरफ से इस रैली में आदमी नहीं जुटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अब उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया है तो बचा ही क्या है?

आगामी 3 मार्च को होनेवाली महारैली को लेकर राजद का बड़ा दावा, कहा- जितने रिकॉर्ड है सारे रिकॉर्ड इस रैली में टूट जाएंगे, साथ ही सीएम नीतीश को दी बड़ी सलाह ...

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा खत्म कर पटना वापस आ गए हैं. 20 फरवरी से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सभी जिलों से गुजरते हुए करीब तीन हजार किलोमीटर की यात्रा तय की. गुरुवार को इस यात्रा का आखिरी दिन था. अब तेजस्वी तीन मार्च को गांधी मैदान की अपनी जन विश्वास महा रैली की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, इस रैली को लेकर राजद के विधायक ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि - इस रैली में पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. 

बता दें, 3 तारीख को होनेवाली इस रैली को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि, पिछले जितने रिकॉर्ड है सारे रिकॉर्ड इस रैली में टूट जाएंगे. यह ऐतिहासिक रैली होगा. हम समझते हैं कि यह एक गांधी मैदान नहीं, बल्कि कई मैदान को बढ़ाने लायक कार्यकर्त्ता हमारे साथ आएंगे. जबकि, भाजपा के तरफ से इस रैली में आदमी नहीं जुटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अब उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया है तो बचा ही क्या है?  वह यही काम करते रहे. चुनाव में जो रिजल्ट आएगा वह हमारे पक्ष में आएगा.

मालूम हो कि, बिहार कैडर के तेजतर्रार आईएएस केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा जा रहा है. बिहार सरकार ने केके पाठक के आवेदन को स्वीकार करते हुए NOC दे दिया है. केके पाठक के केंद्र में जाने की खबर से ही शिक्षा विभाग में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. केके पाठक अपने सख्त प्रशासक की छवि के चलते काफी चर्चा में भी रहे थे. इसे लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राजद विधायक ने कहा कि - यह काफी अच्छी बात है.

उन्होंने कहा कि - के के पाठक का केंद्रीय प्रतिनिधि पद जाना हमारे लिए खुशी या दूख की बात नहीं है. वैसे अधिकारी को कभी भी यहां नहीं करना चाहिए जो सरकार के खिलाफ जाकर काम करें या तानाशाही करता हो. आज उन्हें भेजा  जा रहा है. सारा सदन इसकी मांग कर रहा था. इसमें अच्छी बात है. लेकिन, यह काम पहले होना चाहिए था.

साथ ही राजद विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि - हम उनको बधाई देते हैं और उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं. लेकिन, उनको सलाह देते हुए कहना चाहते हैं कि वो गलत लोग के संगत से दूर रहे. बस इससे अधिक मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.