बिहार में 30 हजार शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ी तैयारी पूरी, 14 जनवरी के बाद BPSC को भेजी जाएगी अधियाचना

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति के तहत करीब 30 हजार पदों पर बहाली की तैयारी पूरी हो गई है। शिक्षा विभाग ने 38 जिलों से रिक्तियों का प्रस्ताव और रोस्टर क्लियरेंस लगभग अंतिम रूप दे दिया है। रोस्टर से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक हुई। 14 जनवरी के बाद अधियाचना BPSC को भेजी जाएगी, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

बिहार में 30 हजार शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ी तैयारी पूरी, 14 जनवरी के बाद BPSC को भेजी जाएगी अधियाचना
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Bihar Teacher Bharti :बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने अहम कदम पूरा कर लिया है। करीब 30 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए रोस्टर क्लियरेंस का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों से प्राप्त रिक्त पदों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे 14 जनवरी के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजा जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगी।इस संबंध में सोमवार को मदन मोहन झा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में शिक्षक रिक्तियों और रोस्टर से जुड़ी विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई जिलों की कमियों को मौके पर ही दूर कर दिया गया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी मिल चुकी है और जिलेवार रिक्तियों का बारीकी से आकलन किया जा रहा है, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी तरह की गलती न हो। इससे पहले रोस्टर क्लियरेंस रिपोर्ट को सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया था, जहां समीक्षा के दौरान कुछ जिलों में त्रुटियां पाई गई थीं।

शिक्षा विभाग का स्पष्ट कहना है कि जैसे ही रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी होगी, 30 हजार पदों पर शिक्षक बहाली के लिए अधियाचना BPSC को भेज दी जाएगी। इसके साथ ही लाखों अभ्यर्थियों को जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की बड़ीउम्मीद मिल गई है।