पटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से गई दो मजदूरों की जान, ट्रक से ग्रेनाइट पत्थर उतारने के दौरान नीचे दबे

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अभी-अभी निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत से हड़कंप मच गया। घटना अटल पथ के निर्माणाधीन आईटी बिल्डिंग का बताया जा रहा है...

पटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से गई दो मजदूरों की जान, ट्रक से ग्रेनाइट पत्थर उतारने के दौरान नीचे दबे

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अभी-अभी निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत से हड़कंप मच गया। घटना अटल पथ के निर्माणाधीन आईटी बिल्डिंग का बताया जा रहा है, जहां निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने के लिए ट्रक से ग्रेनाइट कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मंगाया था। जिसकी अनलोडिंग के दौरान दो मजदूर उसके नीचे दब गए, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से गई जान

बताया जाता है कि आमतौर पर इतने हेवी मैटेरियल की लोडिंग-अनलोडिंग का काम क्रेन या हाइड्रा की मदद से की जाती है। लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मजदूरों की जान की बिना फिक्र किए उन्हें अनलोडिंग करने को कहा। जिसके दौरान वेट ज्यादा होने के कारण दो मजदूर हेवी वेट ग्रेनाइट के नीचे दब गए और उनकी जान चली गई। ऐसे में पुलिस कंपनी पर क्या एक्शन लेती है यह देखने वाली बात होगी।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट