जीतन राम मांझी ने कर दिया ऐलान, बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे मांझी के संतान

बिहार की राजनीति में चौथे नंबर पर आने वाले दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिसकी कमान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके सुपुत्र संतोष कुमार सुमन के हाथों में है, अब वह दल सरकार में आने के बाद एक बार फिर से अपनी महत्वाकांक्षा अपना महत्व बताने की कोशिश कर रही है।

जीतन राम मांझी ने कर दिया ऐलान, बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे मांझी के संतान

PATNA: बिहार की राजनीति में चौथे नंबर पर आने वाले दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिसकी कमान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके सुपुत्र संतोष कुमार सुमन के हाथों में है, अब वह दल सरकार में आने के बाद एक बार फिर से अपनी महत्वाकांक्षा अपना महत्व बताने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में पटना के डाक बंगला चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीधे लिखा गया है कर दो हर पंचायत में ऐलान बिहार का मुख्यमंत्री होगा मां जी की संतान इस पोस्ट के जरिए हम सेकुलर ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन होंगे। इस पोस्ट में मंत्री संतोष सुमन अर्जुन की भूमिका में नजर आ रहे हैं

अब तक एनडीए गठबंधन की ओर से लालू परिवार पर परिवारवाद करने का आरोप लगाता रहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटों को आगे बढ़ना चाहते हैं अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठना चाहते हैं। लेकिन अब जीतन राम मांझी भी इस लिस्ट में आ गए हैं और उनकी ओर से भी ऐलान किया जा रहा है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री मांझी की संतान हो।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट