‘बिहार को अपनी जागीर समझते हैं तेजस्वी’ दरभंगा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस को विरासत टैक्स पर खूब सुनाई खरी-खोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दरभंगा के राज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यहां से उन्होंने मिथिला क्षेत्र की चार सीटों दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी और समस्तीपुर को साधा
DARBHANGA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दरभंगा के राज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यहां से उन्होंने मिथिला क्षेत्र की चार सीटों दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी और समस्तीपुर को साधा। पीएम मोदी ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि एक शहजादे दिल्ली में हैं और दूसरे पटना में हैं..जैसे एक शहजादे ने देश को जागीर समझ बैठे हैं..ठीक वैसे ही दूसरे शहजादे ने बिहार को अपना जागीर समझा है..इनका रिपोर्ट कार्ड एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों से भरी पड़ी है।
जंगलराज का दिलाया याद
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि कैसे 2005 से पहले बिहार में शाम 5 बजे के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे, बेटियां दिनदहाड़े सड़क पर से उठा ली जाती थी, कैसे जमीन के बदले उनकी जमीनें लिखवा ली जाती थी..
गिनवाईं योजनाएं
पीएम मोदी ने बीजेपी की योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि हमने सवा करोड़ गैस कनेक्शन दिए..आज गरीबों को मुफ्त राशन मुफ्त इलाज मिल रहा है..अब मोदी ने तय किया है कि अब बिहार में कोई भी 70 साल के उपर के बुजुर्ग को उनके संतानों को उनकी बीमारी में इलाज का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। अब ये खर्चा दिल्ली में आपका ये बेटा उठायेगा...70 साल के उपर से हर बुजुर्ग को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिलेगा..
वहीं दरभंगा वालों अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपलोग मेरा एक काम करना की आपलोग छोटे-छोटे बस्तियों में जाते होंगे अगर वहां किसी को पक्का घर नहीं मिला, गैस का कनेक्शन नहीं मिला, उनको कह देना मोदी की गारंटी है 4 जून के बाग नई सरकार बनने के बाद हमलोग 3 करोड़ नए घर बनाने जा रहे हैं।
दरभंगा एम्स पर कही बड़ी बात
पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स पर कहा कि दरभंगा एम्स की अड़चनें भी खत्म की जा रही है। दरभंगा में आईटी पार्क बनने से युवाओं के अवसर पैदा होंगे...दरभंगा के मखाने को दुनिया तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की सरकार ने जीआई टैग दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने बिहार में महिला स्वयं सहायता समूह को 42 हजार करोड़ रुपया की सहायता बैंकों से दी है। दरभंगा, मधुबनी में 11 लाख महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हैं। वहीं पीएम मोदी ने मधुबनी पेंटिंग की भी चर्चा की..पीएम मोदी ने मधुबनी पेंटिंग को लेकर कहा कि मोदी खुद मधुबनी पेंटिंग का प्रचार करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संविधान बनी तो एक बात पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी...जात के नाम पर आरक्षण देने पर खूब चर्चा हुई थी...बाबा साहेब अंबेडकर ने 75 साल पहले खुद वकालत की.. उन्होंने कहा कि देश को फिर से धर्म के आधार पर बांटने नहीं देंगे...बाबा साहेब अंबेडकर ने खुद इसका विरोध किया था। लेकिन अब गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है तो कांग्रेस नेहरू जी की भावना के खिलाफ जा रही है...बाबा साहेब अंबेडकर के पीठ में छुरा भोंकने में लगी हुई है...संविधान को तोड़ने-मरोड़ने में लगी है, कांग्रेस लगी हुई है कि ओबीसी कोटे को कम करके..धर्म के आधार पर उसमें से डाल कर डालके मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए और कांग्रेस के इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है...
लालू यादव पर बड़ा आरोप
पीएम लालू यादव का बिना नाम लिए लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि 2007 में बिहार के शहजादे के पिता ने मुस्लिमों को आरक्षण में से निकालकर कोटा देने की बात कही थी...रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कहा था कि मुस्लिमों के लिए कोटे का इंतजाम किया जाए..एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं...एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक भी खत्म हो जाएगा...कांग्रेस पासवान, मुसहर, रविदास, दानुक के आरक्षण पर डाका डालने के फिराक में...
कांग्रेस को मोदी की चुनौती
पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके चट्टे बट्टों को चुनौती दे रहा हूं कि इंडी गठबंधन धर्म के आधार पर लिखकर दे कि एससी-एसटी ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देंगे...धर्म के आधार पर आरक्षण ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण पर डाका नहीं डालेंगे..
पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्वास देता हूं जब मैं जिंदा हूं ओबीस, एससी-एसटी के आरक्षण पर आंच नहीं आने दूंगा...
आरजेडी पर बड़ा हमला
आरजेडी ने अब ये गिनना शुरु कर दिया है सेना में अब कौन हिंदू है कौन मुसलमान है..देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं....मां भारती के लिए उनकी रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है वो भारतीय होता है...ये आरजेडी के लोग उन्हें हिंदू मुसलमान के नजरीए से देखने का काम करती है... यही लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं...ये लोग आर्मी चीफ को गाली देते हैं...ये काम आखिर किसको खुश करने के लिए किया जा राह है,.,जनता सब देख रही है...
विरासत टैक्स कानून पर राहुल गांधी को लपेटा
पीएम मोदी ने कहा कि ये दिल्ली वाले शहजादे नई फरमान लेकर आए हैं...हमारे माता-पिता पूरी जिंदगी मेहनत करके कुछ न कुछ जमापूंजी कर के रखते हैं...हर मां-बाप की इच्छा होती है उनके जाने के बाद उनके बच्चे अच्छे से अपना जीवन यापन करें... लेकिन अब कांग्रेस ऐसा कामून बनाना चाहती है कि अब आपके मां-बाप ने जो कमाया है अब वो आपको नहीं मिलेगा...दो घर हैं तो अब आधा इनकी सरकार छीन लेगी...ऐसी फतवा दिल्ली के शहजादे लेकर आएं हैं। इसलिए अपने बच्चों का भविष्य बचाने के लिए 7 मई को झंझारपुर में श्रीरामप्रीत मंडल जी को 13 मई को दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर जी को समस्तीपुर से हमारी बेटी शांभवी को आशीर्वाद देकर जीताएं...20 मई को मधुबनी में अशोक कुमार यादव को भारी संख्या में वोट दीजिए....आपकी इनको दिया वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा....मोदी को मजबूती मिलेगी...
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवां बिहार दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी ने जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर में चुनावी रैली कर चुके हैं। दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यहां बीजेपी के गोपालजी ठाकुर के खिलाफ महागठबंधन ललित यादव को टिकट दिया है। इन दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला है।