पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को बताया ऊंट तो राजद को गदहा, लालू यादव पर..?

बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल अब तेज हो गई है। नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग हर दिन तीखी होती जा रही है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को बताया ऊंट तो राजद को गदहा, लालू यादव पर..?

PATNA: बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल अब तेज हो गई है। नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग हर दिन तीखी होती जा रही है। इस बीच बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच क्या सबकुछ ठीक है? इसे लेकर भी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। अब कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजद की तुलना गदहे से कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊंट बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी अपनी बात रखी है।

दरअसल जब पत्रकारों ने पूर्णिया के सांसद से पप्पू यादव से पत्रकारों ने पूछा कि ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो लालू यादव के पीछे ही चलेगी? इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'ये किसने कहा। कांग्रेस ऊंट है और बैठ भी जाए तो गदहा से ऊंचा है। लालू यादव मेरे बुजुर्ग हैं और मेरे सम्मानित नेता हैं। लालू यादव की अपनी पार्टी है। कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। कांग्रेस के बगैर बीजेपी को हराना बहुत मुश्किल है।'

जब पप्पू यादव से पूछा गया कि ऐसी अटकलें हैं कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ सकती है? तब पप्पू यादव ने कहा, 'यह मुझे नहीं पता। गठबंधन है और कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस को कम आंका गया। मैं फिर से कहता हूं कि सम्मान दीजिए और सम्मान लीजिए। लालू यादव का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। कांग्रेस का अपमान कर कोई भी दल बीजेपी को हरा नहीं सकती है। बिहार की 13 करोड़ जनता कांग्रेस को देख रही है कि वो उसके साथ खड़ी हो। मुझे लगता है कि जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है।'