अपराध पर सदन के भीतर और बाहर घमासान, विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरा, सत्ता पक्ष ने राजद का बताया हाथ

बजट सत्र के दसवें दिन बिहार विधानसभा में अपराध के मुद्दे पर सदन के बाहर और भीतर जमकर घमासान हुआ। एक ओर विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो सत्ता पक्ष ने इसके पीछे राजद का हाथ बता दिया।

अपराध पर सदन के भीतर और बाहर घमासान, विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरा, सत्ता पक्ष ने राजद का बताया हाथ

Patna : बजट सत्र के दसवें दिन बिहार विधानसभा में अपराध के मुद्दे पर सदन के बाहर और भीतर जमकर घमासान हुआ। एक ओर विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो सत्ता पक्ष ने इसके पीछे राजद का हाथ बता दिया। सत्ताधारी दल के सदस्यों ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाओं के पीछे राजद का हाथ है। 

होली के दौरान और उसके बाद पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को लेकर आज विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया। बिहार में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधी लगातार वारदात कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं। लगता है कि सत्ता के संरक्षण में बिहार में अपराध हो रहा है।

विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको के बाहर भी जबरदस्त हंगामा एवं प्रदर्शन किया। राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है। नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो, क्योंकि नीतीश कुमार सरकार चला पाने में अक्षम साबित होरहे हैं। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। वहीं, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और सरकार से इस्तीफे की मांग की। 

उधर, भाजपा विधायक राजेश कुमार ने इन घटनाओं के पीछे राजद का हाथ बताया और कहा कि जो लोग भी इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है। अपराध करने वाले को कड़ी सजा दी जाएगी। बिहार की 13 करोड़ से अधिक की जनसंख्या है। ऐसे में कहीं कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं तो सरकार की नजर इन सब पर है। जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार को बदनाम करने के लिए राजद के लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटनाएं हो रही है तो पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। नीतीश कुमार की सरकार में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।