जदयू के इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद दिल्ली में बिहार कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, तमाम मुद्दों पर होंगी चर्चा....

बिहार में एक बार फ़िर से एनडीए की सरकार बन गई है. इसी बीच बिहार में बदली राजनीतिक परिदृश्य पर आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. शनिवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक में बिहार की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की जाएगी.

जदयू के इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद दिल्ली में बिहार कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, तमाम मुद्दों पर होंगी चर्चा....
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बिहार में एक बार फ़िर से एनडीए की सरकार बन गई है. इसी बीच बिहार में बदली राजनीतिक परिदृश्य पर आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. शनिवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक में बिहार की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की जाएगी. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के विधायकों के आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर बात करेंगे. औऱ बिहार की सत्ता से कांग्रेस के अलग होने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर क्या प्रभाव होगा, इसकी क्षेत्रवार समीक्षा भी होंगी. 

बता दें की जदयू के इंडिया गठबंधन से निकलकर एक बार फ़िर से एनडीए में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर कांग्रेस का दावा हो सकता है, इसे लेकर दिल्ली में बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है. ऐस में अब खड़गे ने बिहार के नेताओं को भी दिल्ली बुलाया है और इसके बाद सीटों का आकलन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. औऱ पार्टी के तरफ से किस सीट पर अधिक मजबूत दावेदारी होगी, इसके लिए विधायकों से राय ली जाएगी. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत सभी विधायक मौजूद रहेंगे.

साथ ही बिहार में शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा और विधान परिषद में कांग्रेस किस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगा, इस पर भी विचार किया जायेगा. तकरीबन 17 माह तक चली महागठबंधन सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी. औऱ विशेषकर जाति आधारित गणना का श्रेय कांग्रेस लेने का प्रयास करेगी. वहीँ बजट सत्र के दौरान विधानमंडल में शिक्षकों की नियुक्ति, रोजगार, पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ता में वृद्धि समेत अन्य उपलब्धियों को अपने खाते में बताएगी.