BPSC 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान सेंटर पर हंगामा, दोपहर बाद पेपर लीक होने का आरोप..!

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी 70वीं की चालू पीटी परीक्षा में जोरदार हंगामा हुआ है। दोपहर 1 बजे के बाद पेपर लीक होने का आरोप लगाया जा रहा है। हंगामा शहर के बापू परीक्षा भवन में हुआ है।

BPSC 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान सेंटर पर हंगामा, दोपहर बाद पेपर लीक होने का आरोप..!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी 70वीं की चालू पीटी परीक्षा में जोरदार हंगामा हुआ है। दोपहर 1 बजे के बाद पेपर लीक होने का आरोप लगाया जा रहा है। हंगामा शहर के बापू परीक्षा भवन में हुआ है। बवाल मचने की सूचना मिलते ही सेंटर पर बड़े-बड़े अधिकारियों का पहुंचना शुरु हो गया है। वहीं आयोग ने पेपर लीक होने से साफ इनकार किया है। आयोग का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने ये कारनामा किया है।

आपको बता दें कि एक बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र तेजी से वायरल किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रश्न 70वीं पीटी परीक्षा के ही हैं। हालांकि, बीपीएससी विभाग का कहना है कि दोपहर 2 बजे के बाद वायरल प्रश्नपत्र का ऑरिजनल प्रश्न पत्र के मिलान किया जाएगा। जिसके बाद की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

NOTE: एनबीसी 24 अभी किसी तरह के पेपर लीक होने की किसी तरह के खबरों की पुष्टी नहीं करता..