पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नए साल पे इतने लीटर अंग्रेजी शराब जब्त , इतने गिरफ्तार

दानापुर से है जहां पटना पश्चिम में विभिन्न थाना में आगामी नव वर्ष के अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक पटना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थानों में नशीले पदार्थ (मादक पदार्थ एवं देशी-विदेशी शराब) के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर विगत 24 घंटे में नशीले पदार्थ से संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नए साल पे इतने लीटर अंग्रेजी शराब जब्त , इतने गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार में शराबबंदी कानून 5 अप्रैल 2016 से लागू है. जिस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को लागू किया था तो उस दौरान इसे महिलाओं की मांग और सामाजिक सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया था. नौ साल बाद भी यह कानून राजनीति और समाज के केंद्र में है नया साल 2026 आने में अब बस एक ही दिन बाकी रह गया है, लेकिन देश और दुनिया में अभी से इसकी धूम मची हुई है. लोग नए साल में प्रवेश करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. नया साल 2026 की शुरुआत बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में मनाई जाएगी और इसी बीच बिहार में शराब की तस्करी को बंद करना पुलिस के लिए चुनौती भरा है क्युकी शराब माफ़िया अलग अलग तरीके से शराब की तस्करी कर रहे है 

बड़ी खबर  दानापुर से है जहां पटना पश्चिम में विभिन्न थाना में आगामी नव वर्ष के अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक पटना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थानों में नशीले पदार्थ (मादक पदार्थ एवं देशी-विदेशी शराब) के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर विगत 24 घंटे में नशीले पदार्थ से संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देशन में अगामी नव वर्ष के अवसर पर पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत नशीले पदार्थ (मादक पदार्थ एवं देशी-विदेशी शराब) के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।जिसमें पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न थानों में दिनांक-30.12 2025 को रात्रि में नशीले पदार्थ के विरूद्ध विशेष छापामारी कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी की गयी है।

जो निम्न प्रकार है।दिनांक 30.12.2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक पिकप वाहन सं0-BR01GL 0245 से बड़ी मात्रा शराब लेकर पटना की ओर जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष बिक्रम थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शर्मा भदसारा के पास उक्त वाहन को रोका गया। वाहन जाँच के क्रम में 1665 ली विदेशी शराब बरामद करते हुए 01 व्यक्ति को किया गया। पालीगंज थाना अन्तर्गत अरवल मोड़ के पास करकटनुमा दुकान में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम 318 ग्राम गंजा, 2300/- रू० एवं 01 मोबाईल बरामद कर रामाधार प्रसाद को पकड़ा गया।पकड़ाये व्यक्ति से बरामद गांजा के बारे में पुछताछ करने पर उनके निशानदेही पर दुल्हिनबाजार थाना अन्तर्गत दुल्हिनबाजार में राजकुमार के दुकान से 328.15 ग्राम गांजा, 1900/- रू० एंव 01 मोबाईल बरामद कर गिरफ्तार किया गया