पटना में भीषण सड़क हादसा : बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत, अस्पताल की लापरवाही से परिजन नाराज

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। हजारीबाग से पटना आ रही बस नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई, जिसमें दबकर बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

पटना में भीषण सड़क हादसा : बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत, अस्पताल की लापरवाही से परिजन नाराज

PATNACITY : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। हजारीबाग से पटना आ रही बस नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई, जिसमें दबकर बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, हालांकि उनको मामूली चोटें आई है। 

बस में कुल 45 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा पटना के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत पैजावा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जब ड्राइवर ने बस को हाईवे से नीचे की सड़क पर उतारने की कोशिश की तो संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई। हादसे के बाद बस में अफरातफरी मच गई। यात्री खिड़कियां तोड़कर किसी तरह बस से बाहर निकले।

घटना के करीब आधे घंटे बाद पटना ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल की बदइंतजामी ने मृतका के परिजनों का गुस्सा भड़का दिया। आशा देवी को अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एक घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी न अस्पताल में ट्रॉली कर्मचारी दिखे और न ही शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। अंततः परिवार ने निजी एंबुलेंस का सहारा लेकर शव को घर ले जाने का फैसला किया।