असहाय, पीड़ित एवं बेसहारों तक पहुंच कर डीएम ने लोगों के बीच कंबल, साड़ी, धोती का किया वितरण

बेसहारों तक पहुंच कर डीएम ने लोगों के बीच बांटी कंबल

असहाय, पीड़ित एवं बेसहारों तक पहुंच कर डीएम ने लोगों  के बीच कंबल, साड़ी, धोती का किया वितरण
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:हाजीपुर में कड़ाके की ठंड में मध्य रात्रि में वैशाली के तेजतर्रार जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह, भूमिहीन लोगों के बीच कंबल, साड़ी, धोती,और बच्चों के लिए पठन ,पाठन की सामग्री वितरण करते हुए देखे गए। कोई आसमान  के नीचे सोया था, तो कोई पेड़ के नीचे ,यह दृश्य देख  जिलाधिकारी हतप्रभ हो गए।  जिलाधिकारी ने कम्बल ,साड़ी, धोती वितरण के  बाद साथ मे मौजूद  पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन लोगो के बारे में एक जांच रिपोर्ट जल्द समिट करें, ताकती इन लोगों को जमीन मुहैया कराया जा सके।जिलाधिकारी ने बताया कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शहर में स्थित दो रेन बसेरा, का भी निरीक्षण किया ,वँहा उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया, ठंड को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, जगह जगह अलाव की व्यबस्था किया गया, जिले के सभी सरकारी अस्पताल को अलर्ट मूड में रखा गया है।एम्बुलेंस सेवा एक फोन पर उप्लब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने भूमिहीन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने को कहा।