मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का असर ,वैशाली की कई महिलाएं हो रही लाभांवित 10 हजार से शुरु की बकरी पालन का रोजगार

वैशाली में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ धरातल पर दिखने लगा है.... दूसरे के घर मजदूरी करने वाली गरीब महिलाएं अब स्वंय रोजगार में लगी हुई है। इस रोजगार ने महिलाओं को खुशहाल जीवन जीने की राह दिखा दी।।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का असर ,वैशाली की कई महिलाएं हो रही लाभांवित 10 हजार से शुरु की बकरी पालन का रोजगार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:वैशाली जिले में धरातल पर दिखने लगा है.मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना। दूसरे के यँहा मजदूरी करने वाली गरीब महिलाएं अब स्वंय रोजगार में लगी हुई है।इस रोजगार ने महिलाओं को खुशहाल जीवन जीने की राह दिखा दी।। पहले दहारी मजदूरी कर जीवन बसर करती थी आज स्वतंत्र होकर जीवन बसर कर रही है, चमेली देवी, रेणु देवी और लछ्मी देवी नामक ग्रामीण महिला खुल कर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह  की प्रशंसा कर रही है। महिलाओं ने बताया जीविका दीदी से जुड़ने के बाद मुझे 10 हजार रुपए रोजगार के लिये मिला था।बैंक से पैसा निकाल कर जब घर लाया तो पति खाने पीने के लिये पैसा मांग रहा था। मगर हमने इसका विरोध किया। हमने पति से कहा- डीएम बोला है पैसा से रोजगार करने के लिये। इसलिए हम रोजगार करेंगे और आज 10 हजार रुपए से  बकरी पालन का रोजगार कर रहा हूँ।इसे बहुत खुश हूं।