बांका में देर रात शराब लदा ऑटो जब्त, नए वर्ष के जश्न के लिए ले जाई जा रही थी अवैध शराब
बांका में नए वर्ष के आगमन से पूर्व जिले में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने सख्ती
BANKANBC24NEWS: बांका में नए वर्ष के आगमन से पूर्व जिले में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में देर रात्रि उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब लदा एक ऑटो जब्त किया है। यह कार्रवाई बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरीपड़ी सोलर प्लांट के समीप की गई।उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान एक ऑटो को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद हुई।
उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई
जांच में ऑटो से कुल 154 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि जब्त की गई शराब को नए वर्ष के जश्न के लिए विभिन्न स्थानों पर खपाने की योजना थी।कार्रवाई के दौरान शराब लदे ऑटो को जब्त कर लिया गया, वहीं मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने शराब सेवन के आरोप में 23 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।
154 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 23 लोग गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। नए वर्ष के मद्देनजर यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि शराब से दूर रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
sweetysharma31517