नवादा के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में उतरे पूर्व बिहार विधान परिषद डॉ. रणवीर नंदन, कहा- कायस्थ समाज एकजुट होकर करें मोदी का हाथ मजबूत

नवादा लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर की नामांकन क़े बाद नवादा पहुंचे पूर्व बिहार विधान परिषद डॉ. रणवीर नंदन नामांकन के बाद डॉक्टर रणवीर नंदन ने संतोष सिंहा के आवास पर कायस्थ समाज के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

नवादा के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में उतरे पूर्व बिहार विधान परिषद डॉ. रणवीर नंदन, कहा- कायस्थ समाज एकजुट होकर करें मोदी का हाथ मजबूत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर की नामांकन क़े बाद नवादा पहुंचे पूर्व बिहार विधान परिषद डॉ. रणवीर नंदन नामांकन के बाद डॉक्टर रणवीर नंदन ने संतोष सिंहा के आवास पर कायस्थ समाज के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में उन्होंने कायस्थ समाज कोई एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बैठक के बाद डॉ. रणवीर नंदन ने प्रेसवार्ता कर कहा कि एनडीए प्रत्याशी की टक्कर में कोई नहीं है, जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के जो काम किए हैं, निश्चित रूप से वह आम वोटरों के दिल में है। मुझे पूरा विश्वास है कि नवादा की जनता की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विवेक नवादा से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

डॉ। रणवीर नंदन ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा हो गई, लेकिन अभी तक सीट बंटवारे नहीं हुए हैं। जिससे साफ झलकता है कि महागठबंधन में विवाद है। चुनाव आते-आते महागठबंधन छिन्न-भिन्न हो जाएगी।

स्थानीय को टिकट नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय और बाहरी कोई मुद्दा नहीं है सभी भारत मां के बेटे है। भारत मां के बेटे को देश में कहीं भी जाने, रहने और जीवन यापन करने का अधिकार है। इसलिए नवादा में भारत मां के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। जिसे देश की जनता देख रही है। इस बार एनडीए 400 से अधिक सीटे लाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट