एक बार फिर से ईडी ने JDU MLC राधाचरण सेठ पर कसा शिकंजा, 26.19 करोड़ की संपत्ति किया जब्त...

आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर जदयू एमएलसी राधाचरण साह को ईडी ने पिछले साल 13 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी आरा के उनके फार्म हाउस से हुई थी, जहां ईडी ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी किया था.

एक बार फिर से ईडी ने  JDU MLC राधाचरण सेठ पर कसा शिकंजा,  26.19 करोड़ की संपत्ति किया जब्त...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ की मुश्किलें अब थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 77 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में जेल में बंद जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ चुकी हैं. दरअसल, ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राधा चरण साह द्वारा अर्जित 26.19 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है.

बता दें, आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर जदयू एमएलसी राधाचरण साह को ईडी ने पिछले साल 13 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी आरा के उनके फार्म हाउस से हुई थी, जहां ईडी ने उनसे कई घंटो तक पूछताछ भी किया था. इसके दो दिन बाद ईडी ने उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को अरेस्ट किया. हालांकि, ईडी ने उन्हें पूछताछ करने के लिए बुलाया था, पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया था. 

इसके अलावा राधाचरण साह पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं. जिसे लेकर केंद्रीय एजेंसियों ने कई बार जदयू एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी भी किया हैं. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे. अभी राधाचरण सेठ और उनका बेटा बेउर जेल में बंद हैं.

मालूम हो, अब ईडी ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ और राजद नेता सुभाष यादव के स्वामित्व वाली कंपनी मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राधा चरण साह द्वारा अवैध तरीके से अर्जित 26.19 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है.