मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू, बीजेपी के 400 पार नारे पर ली चुटकी, बोले- ‘पीएम मोदी डर गए हैं, इसबार पार हो जाएंगे’
देश समेत बिहार में लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। बिहार की 5 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.42 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
PATNA: देश समेत बिहार में लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। बिहार की 5 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.42 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वहीं चुनाव आयोग पिछले दो चरणों में हुई कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चिंतित है। वहीं मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत को दौरान लालू यादव ने कहा कि बिहार में वोटिंग की प्रतिशत अच्छी है। वहीं लालू यादव ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि पार हो गए हैं और आप लोग 400 पार बोल रहे हैं।
इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो पूरे देश में लालू जैसा जंगलराज हो जाने के बीजेपी के बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जंगलराज के नाम पर लोगो को भड़काया जा रहा। ये लोग डर गए हैं। डर के चलते लोगों को भड़का रहे हैं। लालू यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप भी लगाया है।
मुसलमान आरक्षण पर लालू यादव ने कहा कि रिजर्वेशन तो मुसलमानों को मिलना चाहिए। उन्हें आरक्षण जरूर मिलना चाहिए। बता दें कि हाल में ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि वह पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने देंगे। इसके बाद से इस पर सियासत जारी है। अब लालू यादव ने पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुसलमानों के आरक्षण की वकालत की है।