बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कुव्यवस्था देख भड़के, कार्रवाई की दी चेतावनी

बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने मंगलवार को नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। बोर्ड के सदस्य सुल्तानगंज, नरपतगंज एवं राजगीर विधानसभा के विधायक टीम में शामिल रहे।

बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कुव्यवस्था देख भड़के, कार्रवाई की दी चेतावनी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने मंगलवार को नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। बोर्ड के सदस्य सुल्तानगंज, नरपतगंज एवं राजगीर विधानसभा के विधायक  टीम में शामिल रहे।

विधायकों ने सदर अस्पताल के सभी वार्डो का जायजा लिया और हर वार्ड में उन्होंने कई कमियां पायी। उन्होंने कहा सर्वाधिक कमी साफ- सफाई को लेकर दिखी, जहां उन्होंने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

महिला वार्ड में सबसे ज्यादा त्रुटि पाई गई, जहां शौचालय सभी बंद पाए गए और सभी शौचालय की हालत खराब दिखी साथ हीं स्नान करने आदि का कोई व्यवस्था नहीं था। इन सभी जनसुविधा को देखने वाला कोई नहीं था और न हीं रोगियों की सुनी जाती है।

नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अस्पताल में अधिकारियों की नहीं चलती है और यही कारण है कि अस्पताल के हर हिस्से में कुछ न कुछ कमी पाई जा रही है। इसको लेकर उन्होंने मौके पर उन्हें फटकार भी लगाई। विधानसभा की टीम ने सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया कि व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाया जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा साफ -सफाई करने वाले एजेंसी को ब्लैकलिस्ट पर फिर करने की भी उन्होंने बात कही। साथ हीं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखित रूप से सूचना दिए जाने की बात कही। मौके पर सिविल सर्जन रामकुमार प्रसाद, एसडीएम अखिलेश कुमार एवं तमाम चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट