भागलपुर में महिला थाना प्रभारी का बैरक में पंखे से लटका मिला शव, पुलिस महकमे में हड़कंप, मौके पर पहुंचे एसपी-डीआईजी
बिहार के भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महिला थाना प्रभारी का शव थाना परिसर स्थित महिला बैरक से मिला है। शव मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि थानेदार अभिषेक कुमार शव बैरक में पंखे से लटका हुआ मिला है।
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महिला थाना प्रभारी का शव थाना परिसर स्थित महिला बैरक से मिला है। शव मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि थानेदार अभिषेक प्रताप का शव बैरक में पंखे से लटका हुआ मिला है।
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसएसपी और डीआईजी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की है। वहीं मृतक थानेदार अभिषेक कुमार के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल मौत के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया सूसाइड का प्रतीत होता है।