बाहुबली अनंत सिंह अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर, कोर्ट ने पुलिस की इसकी डिमांड, अब कब..?

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को एमपीएमएल कोर्ट से राहत नहीं मिली है। वो फिलहाल जेल में ही रहेंगे। आज छोटे सरकार की जेल से रिहाई की आस लगाए समर्थकों को निराशा हाथ लगी।

बाहुबली अनंत सिंह अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर, कोर्ट ने पुलिस की इसकी डिमांड, अब कब..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MOKAMA: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को एमपीएमएल कोर्ट से राहत नहीं मिली है। वो फिलहाल जेल में ही रहेंगे। आज छोटे सरकार की जेल से रिहाई की आस लगाए समर्थकों को निराशा हाथ लगी। पंचमहला में हुई गोलीबारी कांड में अनंत सिंह को अदालत से जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अनंत सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पटना पुलिस से केस डायरी मांगी है। अदालत से जमानत नहीं मिलने पर फिलहाल अनंत सिंह को जेल में ही रहना होगा। यह भी जाहिर है कि अब अदालत केस डायरी को देखने के बाद ही अनंत सिंह की याचिका पर अगला आदेश देगी।

पटना सिविल कोर्ट के वकील दिनकर दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गोलीबारी के मामले में अनंत सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए केस डायरी की मांग की है और अगली सुनवाई केस डायरी आने के बाद होगी। पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने नियमित जमानत अर्जी एमएमएलए कोर्ट में दायर की थी। अनंत सिंह पटना के बाढ़ व्यवहार न्यायालय में स्थित एक अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद 24 जनवरी 2025 से जेल में बंद हैं। बाढ़ से मामला स्थानांतरित होकर पटना की विशेष अदालत में आया था।