दिल्ली विधानसभा चुनावी नतीजों में चली बीजेपी की आंधी, जीतन राम मांझी बोले- अब ईवीएम और वोटर लिस्ट का रोना रोएगा विपक्ष
बीते बुधवार 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के हुए चुनाव का आज शनिवार को नतीजे जारी हो रहे हैं। काउंटिंग शुरु है, नतीजे लगातार आ रहे हैं, जिसमें बीजेपी की आंधी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का साफ हो गई है
![दिल्ली विधानसभा चुनावी नतीजों में चली बीजेपी की आंधी, जीतन राम मांझी बोले- अब ईवीएम और वोटर लिस्ट का रोना रोएगा विपक्ष](https://nbc24.in/uploads/images/202502/image_750x_67a7053b98263.jpg)
PATNA: बीते बुधवार 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के हुए चुनाव का आज शनिवार को नतीजे जारी हो रहे हैं। काउंटिंग शुरु है, नतीजे लगातार आ रहे हैं, जिसमें बीजेपी की आंधी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का पत्ता साफ हो गया है। वहीं खुद अऱविंद केजरीवाल भी अपना सीट हार गए हैं। वहीं मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं। वहीं आतिशी ने अपनी सीट पर जीत का परचम लहराया है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा हमला बोला है। जीतन राम मांझी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी आगे हैं और हमेशा आगे रहेगी.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को आगे दिखाई जा रहा है और हमेशा आगे रहेगी. विपक्ष के लोग ईवीएम और वोटर लिस्ट का रोना रोएंगे. पहले से विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. जब भी चुनाव में उन्हें हर मिलती है तो बहाना ढूंढते हैं।
जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि "राहुल गांधी को अब समझदारी से बयान देना चाहिए. अब वह बच्चे नहीं हैं."
दिल्ली रिजल्ट का बिहार में असर पर कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है. पांचों पांडव मिलकर यहां भी सरकार बनाएंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रही है.
तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर कहा कि हर कोई चाहता है कि उसका बेटा सीएम बने लेकिन लालू प्रसाद यादव दिन में स्वप्न देख रहे हैं कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना रहे हैं. यह कभी पूरा नहीं होने वाला है.