पटना में विजयादशमी की रात अपराधियों ने पॉस इलाके में मचाया तांडव, पुलिस के सारे दावे फेल
दहशरा को लेकर पटना पुलिस ने वैसे दावे किए, लेकिर वो अपने दावों पर खरी उतरती नहीं नजर आई। विजयादशमी की रात शहर के पॉस इलाके में सड़क के बीचोबीच अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया और निकलते बने। यहां तक पुलिस वालों से भी भिड़ने में जरा भी देर ना की, और सुरक्षा व्यवस्था की हवा निकालते हुए आराम से निकल गए।
PATNA: दहशरा को लेकर पटना पुलिस ने वैसे दावे किए, लेकिर वो अपने दावों पर खरी उतरती नहीं नजर आई। विजयादशमी की रात शहर के पॉस इलाके में सड़क के बीचोबीच अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया और निकलते बने। यहां तक पुलिस वालों से भी भिड़ने में जरा भी देर ना की, और सुरक्षा व्यवस्था की हवा निकालते हुए आराम से निकल गए।
मामला शहर के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के नाला के दिनकर चौराहे के पास की है। जहां धनराज फास्ट फूड की दुकान में विजयादशमी की रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर होटल स्टाफ से मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ किया। अपराधियों ने कस्टमर के साथ भी मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया और जमकर तोड़फोड़ की।
अपराधियों की हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों में उन्हें जब रोका तो पुलिसकर्मियों के साथ भी वह मारपीट करने लगे। उसके बाद पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई और दलबल के साथ पुलिस पहुंची उससे पहले ही अपराधी फरार हो गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और पुलिस का दावा है कि सभी के गिरफ्तारी होगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट