जहानाबाद में गजबे हो गया, शराब, प्याज, पेट्रोल के बाद अब 3 किमी तक सड़क ही लूट लिया..

बिहार के जहानाबाद से एक अजीबो-गरीब खबर आ रही है, जहां गांव वालों ने सड़क ही लूट डाली है। घटना मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जहानाबाद में गजबे हो गया, शराब, प्याज, पेट्रोल के बाद अब 3 किमी तक सड़क ही लूट लिया..

JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद से एक अजीबो-गरीब खबर आ रही है, जहां गांव वालों ने सड़क ही लूट डाली है। घटना मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण 3 किमी तक सड़क को लूटते दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि अदौना विगहा गांव में मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत निर्माण हो रहा था। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें लोग सड़क बनाने के लिए डाले गए मैटेरियल को माथे पर लादकर अपने घर ले जा रहे हैं।

वहीं चौंकाने वाली सबसे बड़ी बात ये है कि तीन महीने पहले ही आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन पूरा नहीं हो सका क्योंकि ये आरोप है कि जब जब काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मटेरियल ही लूट लेते हैं। सड़क ही साफ कर देते है। तीन किलोमीटर तक सड़क बनाई जानी है।

वहीं वायरल वीडियो को लेकर जहानाबाद डीएम रिची पांडेय का कहना है कि वायरल वीडियो के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। इसकी जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से कार्रवाई में जुट गया है।

वहीं मामले को लेकर राजद विधायक सतीश कुमार दास ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस गांव में सड़क की मंजूरी दिलाई थी। लेकिन लेकिन ग्रामीणों ने पीसीसी मटेरियल को जबरन निजी इस्तेमाल के उठा लिया। इस तरह की प्रवृत्ति कतई सही नहीं है. विधायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सड़क निर्माण सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया है।