कटिहार में डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम, कारण..?

कटिहार में डीएसपी के एक बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार ली है। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गोलीकांड की खबर फैलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

कटिहार में डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम, कारण..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

KATIHAR: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से सामने आ रही है, जहां डीएसपी के एक बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार ली है। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गोलीकांड की खबर फैलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी का है। जहां बीएमपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने खुद को अपने सिर में गोली मार ली। जिसके बाद उसे नाजूक स्थिति में कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के कुछ देर बाद ही दीपक ने दम तोड़ दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की हैं और पीड़ित की सरकारी पिस्टल जब्त कर ली है। वहीं सिपाही द्वारा खुद को गोली मारने के कारण अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना पर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

वहीं मिली जानकारी के अऩुसार बीएमपी जवान दीपक कुछ वजहों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को गोली मार ली बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।