पटना में अपराधियों का साहस कोचिंग से लौट रही छात्रा को उठाने की कोशिश

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों में न तो खाकी का खौफ है और न ही वारदात को अंजाम देने में पीछे हट रहे हैं. ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर का है जहां अपराधियों ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया गया. छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली और ऑटो पकड़ कर घर चली गई. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी.

पटना में अपराधियों का साहस कोचिंग से लौट रही छात्रा को उठाने की कोशिश

NBC24 DESK - पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों में न तो खाकी का खौफ है और न ही वारदात को अंजाम देने में पीछे हट रहे हैं. ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर का है जहां अपराधियों ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया गया. छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली और ऑटो  पकड़ कर घर चली गई. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी. 

आपको बता दे कि यह घटना राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की सचिवालय कॉलोनी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास का है. रामकृष्ण नगर थाने की महिला दारोगा नीतू कुमारी ने घर जाकर छात्रा का बयान लिया, जिसके बाद पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी की गई। प्रभारी थानेदार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कार सवार की पहचान की जा रही है. 

बताते चलें है कि छात्रा मेडिकल की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती है.वह 10 जून की शाम साढ़े छह बजे कंकड़बाग स्थित कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर घर लौट रही थी.तभी काले रंग की कार के बाहर खड़े व्यक्ति ने उससे कोचिंग संस्थान का नाम पूछा और बोला कि मैं तुम्हें बहुत दिनों से नोटिस कर रहा हूं. उसने कुछ और पूछना चाहा तो वह आगे बढ़ने लगी. जिसके बाद उसे कार में खींचने की कोशिश की गई. मगर वह भागने में सफल रही और घर आकर पुलिस को इसकी जानकारी दी.