ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने झारखंड में मारा बड़ा छापा, कई बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर्स बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। झारखंड के रांची के बुर्मू थाना इलाके में शिखा प्रिंटिंग प्रेस पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम ने झारखंड में मारा बड़ा छापा, कई बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर्स बरामद

Ranchi: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। झारखंड के रांची के बुर्मू थाना इलाके में शिखा प्रिंटिंग प्रेस पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर बरामद किए हैं। वहीं प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रवि ओझा को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रवि ओझा के मकान में ही शिखा प्रिंटिंग प्रेस के नाम से ये गोरख धंधा फल फुल रहा था। बरामद किए गए नकली रैपर में रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.), हिमालय वेल्नेस (Himalya Wellness), और सिपला लि.(Cipla Ltd.) जैसी बड़ी कंपनियों के नकली  रैपर शामिल है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और बुर्मू थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रांची के बुर्मू थाना इलाके में बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर्स की छपाई चालू है। सूचना के उपरांत ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने बुर्मू थाने को मामले की सूचना दी। बुर्मू थाने की पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने संयुक्त रुप से रवि ओझा के मकान पर छापा मारा।

 सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने आगे बताया छापेमारी के दौरान मौके से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रवि ओझा को रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई है। जहां उससे पूछताछ जारी है। बुर्मू थाने की पुलिस ने मौके से बरामद करोड़ों के नकली रैपर्स को जब्त कर  थाने  ले  गई  है।