मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित, जानें कारण..
प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी है।
PATNA: प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी है। देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के गुरुवार को निधन हो जाने के कारण नीतीश कुमार ने ये बड़ा फैसला लिया है। आज मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली में सीएम नीतीश पहुंचने वाले थे। दोनों जगहों का कार्यक्रम अब आगे किया जायेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर दोनों जगह तैयारी पूरी कर ली गई थी. हजारों करोड़ों की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करना था. इसके साथ ही विकास योजना का निरीक्षण करने के साथ समीक्षा बैठक भी करते, लेकिन अब यह कार्यक्रम बाद में आयोजित किया जाएगा.
गुरुवार की रात देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी. सीएम ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री को हमने खो दिया. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
कई बार बिहार आए थे
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई बार बिहार का दौरा किए थे. पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा भी जाकर मत्था टेका था. 2008 में बिहार में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए थे और 1000 करोड़ की राशि बिहार को मदद भी दी थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई बार चुनाव प्रचार में भी बिहार आए. साथ ही दक्षिण बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का फैसला उन्हीं के समय में हुआ था