मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा पटना में नए परिवहन परिसर का उद्घाटन आज
पटना में आज परिवहन परिसर का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश कुमार. उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे
NBC24 NEWS- पटना में आज परिवहन परिसर का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश कुमार. उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे.आपको बता दे कि ये परिसर फुलवारी शरीफ में बनाया गया है. इसमें 432 कर्मचारी और 48 अधिकारियों के लिए आवास बनाये गए हैं. ये बिल्डिंग काफी समय से बनकर तैयार हैं, सभी का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा होगा।
CM के साथ इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त-वाणिज्य और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी मौजूद रहेंगी. जहां यह कार्यक्रम आज शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
बता दें फुलवारी स्थिति परिवहन परिसर को आधुनिक ढंग से बनाया गया है. जिससे अब लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भवनों की समस्या भी दूर हो जाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से तीन अलग जगह पर होने वाले कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा |
Manshi Pandey